जब दिलीप कुमार ने मारा था मधुबाला को थप्पड़, होश आने में लग गए थे घंटों
दिलीप कुमार और मधुबाला दोनों के शानदार रिश्ते का अंत दुखद रहा हो मगर दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग के चर्चे आज की पीढ़ी में भी होते हैं. ना तो अब दिलीप साहब रहे ना तो मधुबाला. मगर दोनों के रिश्ते से जुड़े किस्से लोगों के जहेन में जिंदा हैं. हम बता रहे हैं वो किस्सा जब दिलीप साहब ने मधुबाला को थप्पड़ जड़ा था.
दरअसल दोनों के रिश्ते में तनाव चल रहा था. मधुबाला के पिता दिलीप कुमार को कुछ खास पसंद नहीं करते थे. जबकी कपल एक-दूसरे से प्यार करते थे. कहा जाता है कि मुगले आजम की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच मनमुटाव हो चुका था मगर दोनों ऑनस्क्रीन साथ में काम कर रहे थे.
मुगले आजम में सलीम के रोल के लिए दिलीप को हमेशा याद किया जाएगा तो वहीं मधुबाला के साथ उनका रिश्ता भी काफी खास रहा. वे फिल्म में अनारकली के रोल में थीं.. दोनों का रिश्ता सुलह तक पहुंचते-पहुंचते फिर से बिगड़ गया था. ऐसे में दोनों के लिए साथ में शूटिंग कर पाना इतना सहज भी नहीं था.
जब दिलीप साहब ने लगा दिया मधुबाला को थप्पड़
इतना सब हो जाने के बाद भी दोनों फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ की शूटिंग में साथ काम करते रहे थे फिल्म के एक सीन में जब सलीम अनारकली को ग़ुस्से में एक थप्पड़ मारते है . इस सीन में दिलीप कुमार ने मधुबाला को ऐसा तमाचा मारा था कि मधुबाला को अपने होश संभालने में बड़ा वक़्त लगा. वहीं सेट पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए थे. किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था.
पर्दे पर चल रहा रोमांस मगर पर्दे के पीछे...
अपनी बायोग्राफी में दिलीप कुमार ने अपने और मधुबाला के रिश्ते के बारे बताते हुए जिक्र किया है कि- 'हम फिल् मुगल ए आजम के लिए पर्दे पर अमर प्रेम निभा रहे थे, तभी असल जिंदगी में हमारे रिश्ते खत्म हुए. फिल्म आधी ही बन पाई थी और हालत ये थे कि हम आपस में बात तक नहीं करते थे. मुगल ए आजम के एक प्रेम दृश्य को सर्वकालिक महान प्रेम दृश्यों में गिना जाता है. जब सलीम की गोद में अनारकली सिर रख लेटी हैं. बैकग्राउंड में उस्ताद तानसेन का आलाप चल रहा है. और सलीम अभिसार के लिए अनारकली के चेहरे पर एक पंख घुमा रहा है. पर असल जिंदगी में हम उस वक्त बात तो छोड़िए, रस्मी दुआ सलाम भी नहीं करते थे.'