सड़क पर तड़पता रहा 16 साल का लड़का, फिर कुत्तों ने नोच खाया
दिल्ली से एक एसी घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद आपका इंसानियत के उपर से विशवास उठ जाएगा ..... दिल्ली के कापसहेड़ा मे 16 साल का मासूम बीच सड़क पर तड़पता रहा .....लेकिन..... किसी ने भी मासूम को बचाने की कोशिश नही करी
आपको जान कर हैरानी होगी की एक फार्महाउस के मालिक ने लड़के को डंडों से बुरी तरह पीटने के बाद....... सड़क पर तड़पते हुए छोड़ दिया।...... लड़का सड़क पर पड़ा रहा दर्द में तड़प रहा पर किसी ने भी उसकी मदद नही की ....कुछ देर बाद लड़के पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, उसे काटा जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
मृत लड़का संदीप महतो एक ड्राइवर का बेटा था। वह अपने दोस्तों के साथ सुबह करीब 11 बजे..... फार्महाउस गया था. फार्महाउस के गार्ड ने उन्हें देख लिया और शक होने पर शोर मचा दिया...कि ये चोर हो सकते हैं।
जल्द ही, फार्महाउस मालिक प्रकृति संधू ने महतो को पकड़ लिया, जबकि उसके दो दोस्त भागने में सफल रहे। ...फार्महाउस मालिक संधू ने लड़के को डंडे से पीटा, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। वह सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया ....कई घंटे बाद उसकी मौत हो गई,.. लेकिन .. सवाल यही है आखिर क्यो कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नही आया
सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शव को देखा तो शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना दी।.... पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और वे फार्महाउस के मालिक की तलाश कर रहे हैं, जो फरार है।
पुलिस ने कहा की मृत लड़के का कोई भी पुराना रिकॉर्ड नहीं है । पुलिस आगे की जॉच कर रही है कि फार्म हाऊस के अंदर हुआ क्या था