मिर्जापुरः चूना दरी जलप्रपात में नहाते समय बनारस का युवक डूबा, गंगा में डूब रहे दो किशोरों को गोताखोरों ने बचाया
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चूना दरी जलप्रपात पर स्नान के दौरान वाराणसी का एक युवक डूब गया। गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं विंध्याचल थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान करते समय गहरे जल में जाने से दो किशोर डूबने लगे। दोनों को स्थानीय गोताखोरों ने बचाकर बाहर निकाला।
वाराणसी के रामनगर इलाके से रविवार की शाम लखनिया दरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए सैलानी भीड़ के कारण चूना दरी जलप्रपात पर जा पहुंचे। मोहक और रोमांचित झरने के गिरते हुए पानी को देखकर उसी में नहाने लगे। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकन वो सफल नहीं हो सके। देर रात तक उसकी तलाश होती रही।
परिजनों ने थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। सोमवार की सुबह गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। युवक की पहचान वाराणसी के रामनगर स्थित गोला बाजार निवासी इरफान उम्र 25 वर्ष पुत्र अबरार के रूप में हुई है। इस संबंध मे डूबे युवक के छोटे भाई सोनम ने बताया कि बाइक से वह अपने भाई इरफान व दो अन्य साथियों के साथ लखनिया दरी जल प्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था।