गाजियाबाद में बुर्जुग को पीटने और दाढ़ी काटने के पीछे की क्या हे सच्चाई ? क्या हे सच और क्या हे झूठ?
शिवानी गौतम:-
गाजियाबाद में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को मारने का और उसकी दाढ़ी
काटने का मामला सामने आया है और इस मुद्दे का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से
वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति मारने वाले के
आगे हाथ जोड़ रहा है लेकिन वह लोग उस बुजुर्ग की बातें अनदेखा करके उसको बस पीटे जा
रहे हैं वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि उस बुजुर्ग की दाढ़ी को भी काट दिया
गया है इस का वीडियो वायरल होते ही मंगलवार को पीड़ित का एक और वीडियो ट्विटर पर
ट्रेंड करने लगा । वीडियो को देखकर कुछ लोग इसे धर्म से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग
राजनीति से जोड़ रहे हैं । देखा जा रहा है कि पीड़ित से धर्म विशेष के नारे लगवाए
हैं जय श्रीराम जैसे नारे लगवाए हैं इसके बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उसमें
पीड़ित अब्दुल समद से 5 जून को परवेश नाम के एक शख्स के घर में मारपीट हुई थी इसमें
परवेश के साथ कल्लू , पोली, आरिफ ,आदिल और मुशाहिद नाम के शख्स भी शामिल थे जिनको
अब गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के मुताबिक अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता
है। यह बताया जा रहा है कि अब्दुल समद ताबीज का काम करते हैं उन्होंने ताबीज परवेश
और बाकी लड़कों को दी थी जिसका असर उल्टा पड़ गया था इस वजह से उन्होंने यह कार्य
किया जिसके कारण इन्होंने इस बुजुर्ग आदमी को पीटा।
लेकिन अब्दुल समद इस बात से सरासर इंकार कर रहे हैं कि वह ताबीज का काम करते हैं उनका कहना है कि हम बढ़ई का काम करते हैं बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए गाजियाबाद गए थे।लेकिन अब इस वीडियो का पर्दाफाश हो गया है। कि बुजुर्ग पहले से ही उन व्यक्तियों को जानते थे जिन्होंने ताबिज खरीदी थी