दुकानदारों को रियायत न देने पर किया गया विशाल धरने का आयोजन

मंडोली रोड मार्किट एसोसिएशन द्वारा दिल्ली सरकार के द्वारा लॉकडाउन नियमो में छोटे दुकानदारों को रियायत ना देने पर मंडोली रोड मार्किट में विशाल धरने का आयोजन किया । मंडोली रोड मार्किट एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती बिन्नी वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की बहुत खेद का विषय है कि दिल्ली सरकार द्वारा लगभग 45 दिनों के बाद भी छोटे दुकानदारों को लॉकडाउन में कोई रियायत नहीं दी गई। छोटे दुकानदार और उनके परिवार जहां आज रोटी के लिए मोहताज हैं वहीं छोटे दुकानदारों के यहां काम करने वालों को भी कोई सुध नहीं दे रहा है । यह छोटे दुकानदार और इनके कर्मचारी भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। उन के अनुसार दिल्ली सरकार को कोई रास्ता निकालना चाहिए जिससे इन छोटे दुकानदारों के हितो की रक्षा हो सके। धरने को संबोधित करते हुए रोहतास नगर के विधायक श्री जितेंद्र महाजन ने कहा कि दिल्ली सरकार को महामारी के समय छोटे दुकानदारों का बिजली और पानी का बिल माफ कर देना चाहिए। विधायक जी ने दिल्ली नगर निगम से भी मांग की हैं, कि दुकानदारों का हाउस टैक्स माफ किया जाए और इन दुकानदारों को भी हमें अन्य वर्गों की तरह लॉकडाउन में कुछ रियायते दी जाए। धरने में 100 फुटा मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारी और जिला महामंत्री श्री जितेंद्र कंवर जी, विधानसभा संयोजक श्री चंद्र प्रकाश शर्मा जी, मुकेश पांचाल जी राहुल तावड़ा, जी सचिव विजय गर्ग जी, संयुक्त सचिव विकास गुप्ता, उपाध्यक्ष गौरव वर्मा आदि व्यापारी पदाधिकारी सम्मिलित रहे, श्रीमती बिन्नी वर्मा ने कहा कि सरकार को हमारी न्यायोचित मांगों को मानना चाहिए। श्री जितेन्द्र कंवर ने कहा कि अगर सरकार हमारी उचित मांगे नहीं मानती है तो हम यमुनापार की सभी व्यापारी,मार्किट एसोसिएशन को इकट्ठा कर, कर अपनी मांगो को मनवाने के लिए आंदोलन करेंगे । 



Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप