मुंबई में गड्ढे में समा गई थी पूरी कार, क्रेन की मदद से निकाली गई बाहर
मुंबई के घाटकोपर में रविवार को अजीबोगरीब घटना हुई। यहां आवासीय परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार देखते ही देखते महज 25 सेकंड में एक बड़े गड्ढे में समा गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में कार का अगला हिस्सा गड्ढे में पहले धंसा। चंद सेकंड बाद पिछला हिस्सा भी उसी गड्ढे में समा गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से इसे देर शाम बाहर निकाला गया।
इस कार के मालिक का नाम पंकज मेहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घाटकोपर के मशहूर त्रिभुवन मिठाई वाले की दुकान के पीछे स्थित राम निवास सोसायटी में जिस जगह पंकज मेहता ने अपनी कार पार्क की थी, वहां पहले एक कुआं हुआ करता था। उसे सोसायटी के लोगों ने कचरा डालकर और आरसीसी (कंक्रीट) से प्लास्टर करके बंद कर दिया था। इसके बाद वहां लोगों ने गाड़ियां पार्क करनी शुरू कर दीं। मुंबई में हो रही तेज बारिश के कारण इस जगह पर एक सिंकहोल बन गया। इसी सिंकहोल में यह कार महज पूरी की पूरी कार समा गई।
देर शाम इस कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे और इसका वीडियो बनाया गया। कार हादसे की घटना से बीएमसी ने पल्ला झाड़ लिया है।
बीएमसी ने इस इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए एक बयान जारी किया, ‘इस घटना से बीएमसी का कोई लेना-देना नहीं है। यह घटना निजी सोसायटी में हुई है, जिसके परिसर में एक कुआं है। उस कुएं को आरसीसी से आधा कवर किया गया था। सोसायटी के लोग अपनी गाड़ियों को उसी आरसीसी क्षेत्र पर पार्क करते थे। इसी कारण एक कार गड्ढे के पानी में डूब गई।’ बीएमसी के संबंधित विभागीय कार्यालय की ओर से जल निकासी के कार्य की जांच कर इस सोसायटी को सुरक्षा के आवश्यक उपायों का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।