कोरोना : दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे, 24 घंटे में 576 नए मामले और 103 की मौत
भूमि श्रीवास्तव;
न्यू दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार रोज सुस्त पड़ती जा रही है. पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 0.78% रहा. बीते 24 घंटों में 576 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 103 मरीजों ने जान गंवाई है. सक्रिय मामलों की संख्या 10 हज़ार से कम हो गई है. 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना का आंकड़ा 10 हजार के नीचे आया है.