कोरोना वैक्सीन को लेकर PM Modi ने कहा हम सफलता के करीब....
by-shivani bisht
तेज निगाहें:- वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी बात कही है देश में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ सकती है केंद्र और राज्य सरकारों ने वितरण को लेकर काम शुरू कर दिया है कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार सर्वदलीय बैठक में बड़ा बयान दिया है उन्होंने बताया है की भारत को आने वाले अलगे हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब है वैक्सीन का लम्बा इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है इसी के साथ पीएम ने वैक्सीन की कीमत किन किन राज्यों में वितरण पर खुलकर बात की इस सर्वदलीय बैठक में करीब एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।
कोरोना टीकाकरण का प्लान क्या होगा?
पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि कोरोना टीकाकरण का अभियान लंबा चलने वाला है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए भारत का अभियान हर नागरिक के लिए एक तरह से राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की तरह है। इतना बड़ा टीकाकरण अभियान स्मूद हो, सिस्टमेटिक हो और सस्टेन्ड हो, इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर के एक टीम के रूप में काम करना ही पड़ेगा।