Corona Cases Latest Update देश में कोरोना वायरस के कम होते केस लेकिन थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला....

by-shivani bisht 

तेज निगाहें :- वश्विक महामारी कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख 90 लाख से अधिक कोरोना मरीज (Covid-19) महामारी से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है.भारत में कोरोना संक्रमण कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन अभी इस महामारी से मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है.

Senior doctor dies of coronavirus in China; death toll soars to over 1,800  - The Week

आपको बता दे कोरोना वायरस की चपेट में आकर देश में अब तक 1,42,186  मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में अब कोरोना (Covid-19) के कुल एक्टिव मामले की संख्या 3.63 लाख है. 

Coronavirus: Central Teams To Assist Punjab, Chandigarh In Strengthening  Covid Measures

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92 लाख 90 लाख से अधिक कोरोना मरीज (Covid-19) महामारी से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना के कुल मामले 6 लाख के पार हो गए हैं. हालांकि, 95 फीसदी के पार रिकवरी रेट पहुंच गया है. जबकि संक्रमण की दर 3 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में 1575 केस सामने आए हैं. अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई है. फिलहाल दिल्ली में 6430 कंटेनमेंट जोन हैं.


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप