नर्स की कोरोना पीपीई किट पहने मिली लाश पति ने ही किया था, मर्डर....

by-shivani bisht

तेज निगाहें: वडोदरा के गोत्री सिविल हॉस्पिटल में रविवार की सुबह के एक नर्स की लाश मिली,मृतका नर्स  इस दौरान पीपीई किट पहने हुई थी,दरअसल, वडोदरा के न्यू वीआईपी रोड में स्थित गोत्री सिविल हॉस्पिटल की नर्स की उसके शिक्षक पति ने हत्या कर लाश को फेंक दिया और दुर्घटना का नाटक किया।


पुलिस के बताया की आजवा रोड के कमला नगर तालाब के पास अमरदीप सोसायटी में रहने वाली और करौली बाग के मेंटल हॉस्पिटल में कार्यरत शिल्पा जयेश पटेल नाम की 39 वर्षीय नर्स को कुछ दिनों पहले ही कोविड-19 हॉस्पिटल में डेप्युटेशन पर भेजा गया था, वह शुक्रवार की रात सात बजे घर जा रही थी, तब न्यू वीआईपी रोड पर वैकुंठ सोसायटी से साईं दीप सोसाइटी की ओर जाने वाले रास्ते पर लहूलुहान हालत में उसकी लाश मिली थी। 


लाश देखते ही पुलिस ने नर्स के घर पर जाकर जांच शुरू कर दी तो  इसी दौरान पति के हाथ में और पेट में खून का दाग दिखने से पुलिस को आशंका गई. इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी जिसमें कि उसने शिल्पा के माथे में कोई ठोस पदार्थ मारकर उसकी हत्या कर देने की बात बताई. उनके बीच झगड़ा भी चल रहा था पति ने बताया कि उसने शिल्पा को मारकर लाश स्कूटर के पास फेंककर कार में फरार हो गया था। 


शिल्पा की हत्या की उसके पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और हाथापाई भी हुई थी. जयेश ने कार में रखी प्लास्टिक की किसी कठोर चीज को शिल्पा के सिर में मारा और उसका गला दबा दिया. जयेश ने दुर्घटना बताने के लिए प्लान भी बनाया लेकिन वह पकड़ा गया। 

Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप