इंडियन आइडल में पहुंचे नेहा कक्कड़ के पति, नेहा से कहा ये!
तेज निगाहें:- सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल चर्चा में बना हुआ है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह साथ में नजर आने वाले हैं. शो में शादी स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा, जहां पर नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत के साथ नजर आएंगे.
बता दें कि नेहा कक्कड़ शो को जज कर रही हैं. ये पहली बार होगा जब नेहा इंडियन आइडल के स्टैज पर पति रोहनप्रीत के साथ दिखेंगी. यहां रोहनप्रीत सिंह बताएंगे कि वो और उनकी फैमिली नेहा पर कितना गर्व करते हैं. इतने बड़े स्टेेज पर नेहा के साथ खड़े होने के लिए रोहनप्रीत खुद को धन्य मानते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रोहनप्रीत ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी मां से इस बार में बात की कि वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इतने प्रतिष्ठित मंच पर आने का मौका मिला है. नेहा कक्कड़ पति की ये बातें सुन इमोशनल हो जाती हैं और आंसू रोक नहीं पाती.
रोहनप्रीत ने इंडियन आइडल के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा- ये इतना बड़ा स्टेेज पर है और नेहा की वजह से इस मंच पर खड़े होने का मौका मिला है.मैं बहुल लकी महसूस कर रहा हूं. मुझे नेहा पर गर्व है. वो जिसे भी छूती हैं वो सोना बन जाता है. मैं खुश हूं कि वो मेरे साथ है.
बता दें कि अक्टूबर 2020 में नेहा रोहनप्रीत संग शादी के बंदन में बंधी. शादी दिल्ली में सम्पन्न हुई. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.