सलमान खान के बर्थडे पर रुबीना और राहुल वैद्य को एक साथ डांस परफॉर्म करते देख दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज.....
by-varshasolanky
तेजनिगाहें:- बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार काफी धमाल होने वाला है. बात कुछ और नहीं बल्कि शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन जो है. सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए घरवाले एक्साइटेड हैं. इस वीकेंड का वार सलमान को घरवालों की ओर से भी बेहद शानदार सरप्राइज मिलने वाला है, वहीं रुबीना और राहुल वैद्य को एक साथ डांस परफॉर्म करते देख दर्शकों को भी सरप्राइज मिलेगा.
चैनल
ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में सभी घरवाले कपल बनकर
डांस करते देखे जा सकते हैं. विकास गुप्ता और अर्शी खान की जोड़ी बनाई गई है.
राखी
सावंत और राहुल महाजन की जोड़ी भी मजेदार परफॉर्म करती है. अली गोनी और
निक्की तंबोली की जोड़ी, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन की जोड़ी दिखाई गई है. इन सबके
अलावा रबीना दिलैक और राहुल वैद्य की जोड़ी एक साथ डांस करते देखे जा सकते हैं.
मालूम
हो रुबीना और राहुल में बिल्कुल नहीं बनती. ऐसे बिरले ही मौके हुए होंगे जब दोनों
को आराम से बात करते देखा गया हो, या किसी बात पर उनकी सहमति हुई हो. दोनों ही हमेशा बहस
करते नजर आए हैं.
उनकी
यह नोंक-झोंक लोगों को एंटरटेनिंग लगती है. अब सलमान के बर्थडे पर इस राइवेलरी
जोड़ी को पेज पर देखना सलमान ही नहीं दर्शकों के लिए भी सरप्राइजिंग होगा.
वीकेंड का वार में घरवालों के इस परफॉर्मेंस के अलावा और भी बहुत कुछ होने वाला है. शो में रवीना अंडन और जैकलीन फर्नांडिस आने वाली हैं. शो की एक्स-कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल भी लोगों का एंटरटेनमेंट करती नजर आएंगी.
चर्चा यह भी है कि इस वीकेंड का वार कोई एविक्शन नहीं होगा. वैसे बता दें इस हफ्ते अभिनव शुक्ला, एजाज खान और राहुल महाजन नॉमिनेशन में हैं.