दिल्ली पुलिस का उद्देश्य है कि हर इंसान नशा मुक्त हो..वीरेन्द्र पुंज
तेज निगाहें:- पूर्वी दिल्ली। युवा बहुत तेजी के साथ नशे की ओर से आकर्षित हो रहे हैं। इसमें कम आयु वाले ज्यादा है। पुलिस ने नशा मुक्त को लेकर मुहिम छेड़ी हुई है। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन इस मामले में अभिभावकों की भी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। उन्हें अपने कामकाज के साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा कहां और कब किस से मिल रहा है।
किसी गतिविधि में लिप्त तो नहीं हो रहा है। अगर
उन्हें लगता है कि वह गलत रास्ते पर जा रहा है, तो पुलिस की मदद ले सकते हैं। यह
बातें प्रीत विहार के एसीपी वीरेंद्र पुंज ने तेज निगाहे से बातचीत में बताई। उन्होंने
कहा कि नशा चाहे जिस तरह का हो, वह होता जहर ही है। दिल्ली पुलिस का उद्देश्य है
कि हर इंसान नशा मुक्त हो। बकायदा दिल्ली पुलिस नशा मुक्त के लिए आरडब्लूए व
सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विचार गोष्ठी व कई तरह के कार्यक्रम कर रही है। लोग
नशा मुक्त के प्रति जागरूक हो रहे हैं।