वाहन चालक लाल बत्ती होते ही अपने वाहनों को बंद करने की आदत डाल रहे हैं..राजेंद्र पाल

तेज निगाहें: पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने विकास मार्ग पर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया। मंत्री ने ऐसे वाहन चालकों को गुलाब देकर धन्यवाद किया, जिन्होंने रेड लाइन ऑफ होते ही वाहनों को बंद कर दिया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रदूषण से जंग लड़ने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर मंत्री राजेंद्र पाल ने कहा कि राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है।उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। वाहन चालक लाल बत्ती होते ही अपने वाहनों को बंद करने की आदत डाल रहे हैं। इससे प्रदूषण पर लगाम लगने के साथ ईधन की भी बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी को प्रदूषण के प्रति गंभीर होना होगा। सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, हर स्तर पर प्रदूषण की निगरानी की जा रही है। प्रदूषण को कम करने में सरकार का साथ कैसे दे सकते हैं, इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप