Covid- 19 वैक्सीन बनाने में जुटी तीन टीमों से PM Modi ने की बात दिए, ये सुझाव....
by- shivani bisht
तेज निगाहें :- बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कंपनियों में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन समाधान के साथ आने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों की क्षमता पर भी चर्चा की गई। पीएम ने इन कंपनियों से वैक्सीन के वितरण पर सुझाव भी मांगा।
इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन बना रही टीम को सुझाव दिया कि वे टीका और संबंधित मामलों जैसे इसके प्रभाव आदि के बारे में आम जनता को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें। टीके वितरित करने के संबंध में रसद, परिवहन, कोल्ड चेन आदि से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गईबनाने में जुटी तीन टीमों
आपको बात दे कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को तीन शहरों का दौरा कर वहां के संस्थानों में कोरोना के टीके बनाने की प्रगति जानी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद स्थित जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया।