प्रधानमंत्री की अपील पर घर में रहकर सतर्कता और सावधानी बरतकर कोरोना बचाव में पहल करें— धाकड छोरा

    दिल्लीः माना कि आपको नई नई फिल्में आपके मनोरंजन के लिए देखने को नहीं मिल पा रही होगी क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी शूटिंग रद्द कर दी गई हैं लेकिन देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आपके लिए रामायण और महाभारत आपके चैनल पर प्रसारित की जा रही है। घर में रहेगा परिवार के साथ उसे देखें और अपनी पाश्चात्य संस्कृति का ज्ञान बढ़ाएं। हो सकता है काम की भाग दौड में व्यस्तता के कारण कितने ही लोग ऐसे हो जिन्होंने पहले प्रसारित की गई रामायण और महाभारत को ना देखने का मौका मिल पाया हो और अभी तक ऐसा समय नहीं आया है कि जब सब पूरा परिवार घर में ही रहा हो।



    अब आप इस वक्त को बुरा वक्त ना समझ कर अपने परिवार सहित महाभारत रामायण का अवलोकन करें और अपनी पाश्चात्य संस्कृति का ज्ञान लें क्योंकि आज इस कोरोना महामारी में पाश्चात्य संस्कृति ही कारगर साबित हो रही है।  जिस तरह पूर्व में देखा गया था कि लोग एक दूसरे का अभिनंदन नमस्कार करके करते थे वही नमस्कार आज इस कोरोना से बचने के लिए शुरू की गई है। हाथ मिलाना हमारे देश की संस्कृति नहीं। यह कहना है सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार उत्तर कुमार धाकड़ छोरा का तेज निगाहें संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि जिस तरह का देश में माहौल चल रहा है देश के प्रधानमंत्री जनता को घर में रहकर सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। हमें भी उनकी अपील को पूरी तरह से अमल में लाना चाहिए। हर व्यक्ति प्रधामंत्री की अपील पर अपने परिवार के साथ  घर में रहने की पहल करा, तो कोरोना आप तक नही आयेगा। यदि आप किसी चक्कर में पडे  तो  कोरोना के चक्कर में आ जाओंगे। 



        उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री को नमन करता हूं जो इस देश की जनता के लिए इस महामारी से बचाने के लिए संघर्षरत है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि वे कोरोना कर्फ्यू का मजाक ना बनाएं। अपने और अपने परिवार की जिंदगी बचाने के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करें। आपकी यही सावधानी आपको और आपके परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे देश को इस महामारी से बचाने में कारगर साबित होगी।









   

 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप