ज्यादातर सिलेन्डर राशि का भुगतान डिजीटल के माध्यम से करें- दीपक कुमार
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रसोई गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनियां भी कई तरह की सावधानियां बरत रही हैं। आपके घर तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचा रहे हैं। डिलेबरीमैन को हैंड सेंनेटाजर, गलब्स और मास्क दिए गए हैं और इसी के साथ सिलेंडरों की डिलीवरी लोगों के किचन तक नहीं बल्कि घर के गेट पर ही दी जा रही है। ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश का कहना है कि दिल्ली में आईओसी बीपीसीएल और एचपीसीएल 320 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर हैं। इनमें सबसे अधिक 190 डिस्ट्रीब्यूटर इंडियन ऑयल के हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में एलपीजी की कोई कमी नही है। बाबरपुर गैस सर्विस के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने सभी डिलीवरीमैनो को कोरोना सुरक्षा और बचाव के लिए मास्क, गल्बस और हैंड सैनिटाइजर दिए हुए हैं और उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी घर में सिलेंडर सप्लाई करने जाएं तो वह गेट के बाहर ही सबसे पहले ग्राहक के हाथों को सेनटाइज करें, उसके बाद घर के गेट पर ही उसे सिलेंडर डिलीवरी दें ताकि सिलेंडर ग्राहक भी कोरोना से बचें और डिलीवरीमैन को भी कोई परेशानी नहीं होगाी।
इसके साथ ही ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे ज्यादातर सिलेन्डर राशि का भुगतान डिजीटल के माध्यम से करें और डिलेवरीमैनों को भी निर्देश दिए है कि वे भी ग्राहकों के इसके प्रेरित करें।