जनकपुरी मे कोरोना के प्रति ऑललाइन जागरुकता पैंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
नई दिल्लीः महावीर जयंती व विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल जनकपुरी में पहली ऑनलाइन चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विश्वव्यापी कोरोना वायरस प्रति जागरूकता फैलाना और बच्चों को व्यस्त रखने के साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन करना भी है। इस प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया। जिसमें कक्षा 4 से 7, 8 से 9 और 10 से 12 के ग्रुप बनाकर इसमें भिन्न-भिन्न विषयों को समायोजित किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के लगभग 40- 45 विधालयों के लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया।
सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाऊन है तो बच्चे स्कूल नही आ सकते परन्तु ज्यादा दिनों तक वे किताबों से दूर भी नही रह सकते इसलिए बच्चों को ऑनलाइन क्लास शुरु कर दी है साथ इस तरह की पैटिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से उऩ्हे कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है।
सुमेरमल जैन पब्लिक स्कूल द्वारा इस प्रकार की पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता है में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।