नीरज तिवारी ने पत्नी के साथ मजदूर परिवारों को भोजन वितरित कर मिशाल पेश की
पूर्वी दिल्लीः डॉक्टर गोविंद नारायण सिंह न्यास के अध्यक्ष एवं सिंधु गैस सर्विस के मुख्य प्रबंधक नीरज तिवारी द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली से पलायन करने वालो को भोजन पानी की व्यवस्था रोजाना कर रहे है। कोरोना को देखते दिल्ली पूर्णतय बंद है मगर दिल्ली में रहने वाली बेरोजगार हुई जनता को खाने के लाले पड गए है। दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री ने अपील की है कि कोई दिल्ली से ना जाए सरकार उचित प्रबंध कर रही है लेकिन कानपुर जा रहे युवक की माने तो जिस मकान में किराये पर रह रहे है उसका किराया देना तो दूर की बात दो वक्त की रोटी के लाले पड गए है।
अब दिल्ली से गांव जाने के सिवाय उनके पास कोई रास्ता नही है। इनको पता है कि कोराना कर्फ्यू के चलते रोड पर किसी भी व्यक्ति का और किसी भी वाहन का चलना मना है वावजूद इसके ये परिवार सहित छेट-छोटे बच्चों के साथ पैदल ही निकल पडे है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली से लाखों की संख्या में लोग जा चुके है। इनकी इस परेशानी में अब समाजसेवी और आम जनता सावधानी बरते हुए उचित दूरी बना कर इनके खाने पीने का बंदोबस्त कर रही है। इसमें अहम किरदार सिंधु गैस सर्विस निभा रही है।
गैस सर्विस के मुख्य प्रबंधक नीरज तिवारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वे देख रहे है कि आनंनद विहार बस अड्डे की तरफ रोजाना सीमापुरी विवेक विहार व शाहदरा की तरफ से सैकडों की संख्या में लोग पलायन कर रहे है। भूखे-प्यासे छोटे छोट बच्चे के साथ पैदल जा रहे है इसे देख उके मन पीडा हुई और उन्होंने अपने गैस सर्विस के कर्मचारियों और पत्नी के साथ पानी व खाने का वितरण किया जो कि निरन्तर चालू है। उन्होंने बताया कि इंसानियत के नाते में इस सेवा को बखूबी से कर रहा हूं। वितरण में उचित दूरी बना कर वितरित किया जा रहा है, ताकि किसी के कोई परेशानी न हो।