कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेरे वार्ड में नही रहेगा कोई गरीब भूखा- प्रमोद गुप्ता
पूर्वी दिल्लीः दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन यमुना विहार के निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता लोक डाउन के दौरान अपना अधिकतर समय घर में ही बिता रहे हैं। उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि के लिए जिसका अधिकांश वक्त जनता के बीच बीतता है उसके लिए घर में बंद रहना एक बड़ी चुनौती है लेकिन इस चुनौती से हम सभी को पार पाना ही होगा। प्रमोद गुप्ता सुबह उठने के बाद पहले अपने घर के पास स्थित पार्क में सैर के लिए जाते थे लेकिन अब पार्क के वजाह घर की छत पर ही सैर करते हैं। इसके बाद उनका अधिकांश वक्त बच्चों के साथ ही बीत रहा है। बच्चों को पढ़ाना, उनसे खूब बातें करना, उनके साथ गेम खेलना, टीवी में कोरोना की खबरे देखना उनकी रोजमर्रा का एक अहम हिस्सा बना है। इस बीच फोन पर निगम के कर्मचारियों की समस्याएं सुनना, पता करना वार्ड में कैसा काम हो रहा है। इसकी जानकारी लेते रहे ना इसके लिए भी हुए वक्त निकाल रहे हैं।
प्रमोद गुप्ता बताते हैं कि लॉक डाउन के दौरान उनके वार्ड में कोई भी गरीब बिना खाने के ना रहे इसके लिए वे राशन किट जिसमे आटा दाल, साबुन, चीनी, चायपत्ती सहित घर की सभी जरुरत की चीजे शामिल है, निरन्तर बांट कर मानवता कि मिशाल पेश रहे है। इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार के सौजन्य से अपने वार्ड के दो प्राथमिक स्कूलों में भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गी है ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे। सासंद मनोज तिवारी द्वारा मोदी राशन किट इलाके में वितरित करा रहे है। कोई जरूरतमंद जिसको कोई परेशानी हो इसकी भी जानकारी वह फोन के द्वारा ले रहे हैं।
यदि कोई परेशानी आती है तो तुरन्त उसका उचित समाधान कर रहे है। निरन्तर निगम कर्मचारियों के साथ सम्पर्क बनाये हुए है। इलाके के सार्वजनिक स्थानों पर जैसे पुलिस स्टेशन, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, सामान्य जरुरतों की दुकानों व बिजली दफ्तर सहित कई स्थानों पर निरन्तर सैनेटाइज करा रहे है, ताकि कोरोना से जनता का बचाव किया जा सके।