अजय महावर के समर्थन में उतरी सपना चौधरी
जिस प्रकार से आज चुनाव अपने चरम पर है प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपने प्रचार में को कसर नहीं छोड़ रही है| भारतीय जनता पार्टी अपने चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक नेताओं, सांसदों और कलाकारों का सहयोग ले रही है| इसी कड़ी में मंगलवार 3 फ़रवरी को घोण्डा विधानसभा के फतेह सिंह मार्ग पर भाजपा प्रत्याशी अजय महावर के पक्ष में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ।
जिसमे हरियाणवी लोक गायिका कलाकार सपना चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय महावर के पक्ष में वोट मांगे। सपना चौधरी ने कहा कि जनता एक-एक वोट अजय महावर को नहीं सीधा नरेंद्र मोदी को जाएगा। साथ ही सपना चौधरी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से केंद्र ने देश में एक पूर्ण बहुमत की विकासकारी सरकार चलाई है ठीक उसी प्रकार दिल्ली में भी एक अच्छी सरकार पाने के लिए जनता को भाजपा को वोट करना चाहिए|
मंच का संचालन नित्यानंद गैरोला ने किया| जनसभा में सांसद प्रतिनिधि राम नरेश पाराशर, निगम पार्षद दुर्गेश तिवारी, संयोजक दिनेश धामा नरेंद्र बेलवाल, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अछ्वान, सर्वेंद्र मिश्रा, सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ता और सेकड़ो की संख्या में जनता ने भाग लेकर अपने सहयोग से इस जनसभा को सफल बनाया|