प्रायोगिक परीक्षा के निरीक्षण के लिए सीबीएससी की कड़ी सख्ती

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) ने प्रायोगिक परीक्षा के निरीक्षण के लिए इस बार शक्ति दिखाई है। बोर्ड के अनुसार इस बार मॉनिटरिंग के लिए जियो टैग का इस्तमाल किया जाएगा। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा होगी, उनमें परीक्षक के पहुंचते ही जियो टैग के साथ फोटो बोर्ड को भेजनी होगी।  जियो टैग से यह स्पष्ट हो जाएगा कि सेंटर की सही लोकेशन कहां है। वहीं, परीक्षा के दौरान तीन बार बोर्ड के पास लैब के फोटो भेजने होंगे। जिनमें छात्रों, शिक्षकों और निरीक्षकों की उपस्थिति दिखनी चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा समाप्त होते ही प्रायोगिक परीक्षा के अंक भी बोर्ड को भेजने होंगे। इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सभी प्रक्रियाएं एक ही दिन में पूरी करनी होंगी। परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन के लिए कोई बिंदु नहीं छोड़ा जाएगा।  सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए अहम बदलाव किया गया है। इसके तहत अब परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र के बंडल खोले जाएंगे। इसकी जानकारी सभी परीक्षा केंद्रों को दे दी गई है। बोर्ड की मानें तो बैंक से प्रश्नपत्र लेने केंद्राधीक्षक खुद जाएंगे। प्रश्नपत्र केंद्र तक पहुंचने और परीक्षार्थियों के सामने खोलने के दौरान उसकी मोबाइल में ट्रेकिंग होगी। केंद्र अधीक्षक के मोबाइल से प्रश्न पत्र कहां तक पहुंचा, इसकी ट्रैकिंग सीबीएसई द्वारा की जाएगी। 



फरवरी से होगी टेली काउंसलिंग: सीबीएसई 1 फरवरी से टेली काउंसलिंग शुरू कर रहा है। स्टूडेंट्स सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक कॉल कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा काउंसलिंग साल में 2 फेस में होती है। पहले फेस की काउंसलिंग बोर्ड परीक्षा से पहले होती है जो फरवरी से अप्रैल के बीच होती है। वहीं दूसरे फेज की काउंसलिंग बोर्ड परीक्षा के बाद होती है जो मई और जून के बीच में आयोजित की जाती है। 


बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हालांकि सीबीएसई ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अधिकार सिर्फ स्कूलों को दिया है, इसलिए छात्र एडमिट कार्ड को खुद डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। स्कूल एक-दो दिन में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को बांटना शुरू कर देंगे। सीबीएसई के सभी संबंधित स्कूलों के पास वेबसाइट लॉगइन आईडी का पासवर्ड होगा, जिसके जरिए स्कूल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पाने वाले सभी छात्र व अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड पर स्कूल प्रिंसिपल का हस्ताक्षर हो। बिना हस्ताक्षर किए प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगे।  


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप