पांच निर्दलीय व आप पार्टी के दो प्रत्याशियों का नामांकन
उत्तरी-पूर्वी जिले में गुरुवार को पांच निर्दलीय और पूर्वी में आम आदमी पार्टी के दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, जबकि शाहदरा में अब तक नामांकन करने वालों का खाता नहीं खुला है। पूर्वी जिले में उपमुख्यमंत्री व पटपड़गंज के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया और लक्ष्मी नगर से प्रत्याशी नितिन त्यागी ने नामांकन दाखिल किया। उत्तरी पूर्वी जिले के जिलाअधिकारी शशि कौशल ने बताया कि गोकुलपुर विधानसभा क्षेत्र में एक और करावल नगर और मुस्तफाबाद में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है, वहीं लक्ष्मी नगर के विधायक व आप प्रत्याशी ने नामांकन भरने से पहले रोड शो करके अपनी शक्ति दिखाई। ढोल बाजे के साथ उन्होंने यात्रा निकाली।
यात्रा की शुरुआत लक्ष्मी नगर से हुई और कई मार्गों से होती हुई गीता कॉलोनी एसडीएम कार्यालय पर समाप्त हुई। यहां उन्होंने शाहदरा के अतिरिक्त जिलाधिकारी के कार्यालय में नामांकन किया। इसके बाद विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि वे अच्छे मतों से जीतेंगे और दिल्ली में फिर से आप की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जनता उनके किए गए कार्यों के आधार पर वोट देगी।
ReplyForward |