यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की कामयाबी में स्कूल स्टाफ के साथ अभिभावकों का अहम योगदान होता है...माया गुप्ता
पूर्वी दिल्लीः यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ए ब्लॉक प्रीत विहार के प्रांगण में शरद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विधालय प्रबंधन समिति के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त नृत्य के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेलकूद में अव्वल यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर कराटे, आत्मरक्षा जुडो के मध्यम स्केटिंग नृत्य के सुंदर प्रदर्शन किए। विद्यार्थियों द्वारा आग गोले से निकलने के कर्तव्य ने दर्शकों को अचंभित कर दिया। इस पुनीत अवसर पर पूर्व दिल्ली के पूर्व मयर योगध्यान आहूजा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा अन्य अतिथियों के रूप में आरडब्लूए अध्यक्ष निर्मल साह, चेयरमैन एस.के. मित्तल, केंद्रीय विद्यालय एजीसीआर की प्रधानाचार्य प्राची दीक्षित, प्रीत विहार के थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, आईएचएस अध्यक्ष रचना जैन, समाजसेवी सुरभि, मदन विरक्त, यूनिवर्सल शिक्षण सोसाइटी के सदस्य के.पी.गुप्ता, वी.पी.गुप्ता, डॉ.एस.के.गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य एल.के.दुबे तथा शिक्षक एवं अभिभावक संघ की सदस्य दीप्ति गंगोपाध्याय ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय की निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या माया गुप्ता तथा प्रबंधक आर.जी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत हरित पौधे से किया। मुख्य अतिथि योगध्यान आहूजा ने अपने भाषण में विद्यार्थियों की प्रतिभा की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की। थाना अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने सड़क सुरक्षा संबंधित अपनी कार्यशाला पर विद्यालय के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्कूल के बच्चों ने आग के गोले से निकलकर हैरतअंगेज कारनामा करके दिखाया है, वह वाकई सराहनीय है। इस भव्य अवसर पर विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने मिलकर तकरीबन 50 स्टॉल लगाए, जिनमें कुछ खाद्य संबंधी थी, तो कुछ मनोरंजक खेलों से संबंधित थे। इन स्टॉल्स पर भी बच्चों ने अपने व्यापार करने के हुनर को दर्शाया। इन स्टॉल्स में कहानी की पुस्तकों की भी खूब विक्री हुई। इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की एक स्टॉल के माध्यम से कई प्रकार के पौधे सजाये गए जिनके माध्यम से प्राकृतिक को हरा-भरा करने का एक सुंदर संदेश मिला। कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण रैप का था, जिसमें विद्यार्थी के साथ अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया तथा फिल्मी गीतों पर नृत्य किया। इस कार्निवाल ने सभी लोगों को अभूतपूर्व आनंद प्रदान किया। प्रधानाचार्या माया गुप्ता नें इस अवसर पर उपस्थित समस्त जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूनिवर्सल स्कूल को शिखर तक ले जाने में समस्त स्कूल स्टाफ, विधार्थियों और उनके माता-पिता का अहम योगदान है।
उन्होंने इसके लिए मंच के माध्यम से सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में नर्सरी विभाग की संयोजिका राखी कौशल तथा शालिनी सिंह ने उपस्थित दर्शकों को साधुवाद दिया और इस पर कार्य करने वाले भव्यता से पूर्ण हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं का हम योगदान रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थी व उनके अभिभावक और सामान्य जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया।