शुक्रवार को पूरी जिले में तरह से मुस्तैद रही दिल्ली पुलिस

पूर्वी दिल्लीः उत्तर-पूर्वी जिला के सीलमपुर इलाके के साथ कई जगहों पर पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद असमाजिक ततवों नें शारत कर शान्तिपूर्ण होने वाले प्रदर्शन को हिंसक का रुप दे दिया था, उसी के मद्दे नजर इस शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के मौके पर दिल्ली के कई इलाकों में भारी संख्या में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।



उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, नूर-ए-इलाही सहित कई संदिग्ध इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आला अधिकारी इलाके में मौजूद रहे। जिला पुलिस उपायुक्त वी पी सूर्या के अथक प्रयास से इलाके में अमन शांति कायम रखने के लिए एक बच्ची ने उन्हें गुलाब का फूल दिया।



जिला उपायुक्त बीपी सूर्या ने कहा कि जिले में पूरी तरह से शान्ति है, हमने अमन कमेटी के सदस्यों के साथ पहले से ही बातचीत कर इलाके में फैल रही अफवाहं पर लगाम लगा दी। जिसका परिणाम ये रहा कि शुक्रवार को किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नही हुई और शान्तिपूर्ण नमाज अदा कर जनता अपने कार्यों में लग गई। उधर भजनपुरा थाना अंतर्गत नूर-ए-इलाही भारत पैट्राल पम्प के पास भारी संख्या में पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई, जिसका नेतृत्व भजनपुरा एसीपी दिनेश शर्मा और थानाध्यक्ष आर.एस.मीणा ने किया। इलकेमें पूरी तरह से शान्ति रही। एसीपी दिनेश शर्मा ने नमाज पढ कर जा रहे बच्चों को मूंगफली वितरित कर अमन का संदेश दिया।









  

 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप