नवदीप प्राइड स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
पूर्वी दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी की गंगा विहार कलोनी में स्थित नवदीप प्राइड स्कूल में क्रिसमस डे को बहुत धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस डे के दिन पूरे स्कूल में एक अलग ही रौनक नजर आई। पूरा स्कूल क्रिसमस डे की खुशियों के जश्न में डूबा हुआ था। स्कूल प्रधानाचार्या मंजू शर्मा ने बताया कि बच्चे ने सैंटाक्लॉस की ड्रेस पहन कर एक-दूसरे को टॉफी बांट कर इस खुशी दुगना कर दिया।
स्कूल के समस्त अध्यापिकाओं ने इस खुशी में शामिल होकर उनके साथ खुशियां साझा की। स्कूल प्रबंधक विपिन शर्मा ने कहा कि नवदीप प्राइड स्कूल में हर त्यौहार को मनाया जाता है ताकि बच्चों को हर धर्म और त्यौहार के बारे में जानकारी हो सके। इस अवसर पर स्कूल में क्रिसमस ट्री को बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया और सभी बच्चों ने टीचरों के साथ मिलकर इस दिन को उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मना कर इसे यादगार बनाया।