माता-पिता की सेवा सबसे बडी सेवा है...प्रमोद गुप्ता

पूर्वी दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार सी- 9/24 पर शुक्रवार को पार्षद प्रमोद गुप्ता द्वारा पिता की पुण्यतिथि पर मुफ़्त चिकित्सा जाँच शिविर लगाया गया। इस शिविर शुरु होने से पार्षद प्रमोद गुप्ता और पत्नी निधि गुप्ता के साथ परिजनों ने पिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। इसके पश्चात शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर में ह्रदय की जाँच, घुटनों, कुल्हा व जोड़ों के दर्द की जाँच, किडनी में या अन्य कही होने वाली पथरी की जाँच, आँखो की जाँच, बी.पी, शुगर, इसीजी, दाँतो की जाँच, हड्डी की जाँच के साथ चैकअप किये गए। जिसमें मैक्स हॉस्पिटल से डॉक्टर विवेक कुमार, रमणीक महाजन व  आर जी स्टोन हॉस्पिटल डॉक्टर्स की टीम के साथ सेंटर फ़ोर साइट की टीम द्वारा सभी जांच मुफ्त की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम बाबा सेवा समिति के तत्वधान में किया गया। पार्षद प्रमोद गुप्ता ने बताया कि हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए इससे बडी दुनिया की कोई सेवा नही है।



उन्होंने  कहा कि मेरे पिता का स्वर्गवास हो गया, वावजूद उसके मैं उनकी हर पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता हूं और उनके सिखाये मार्ग पर उनको याद करके समाजसेवा में तत्पर रहता हूं। यश ढींगरा ने कहा कि श्री श्याम बाबा सेवा समिति इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग और व्यवस्था प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रमोद गुप्ता समाजसेवा में हमेशा सबसे पहले आगे रहते है। इस अवसर पर निधि गुप्ता, पीयुष गुप्ता, पंकज झा, पंकज वर्मा, विशाल सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप