एक ही पांडाल में निकाह और शादी साथ-साथ कर दिया हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश
फियाम फाउँडेशन के चेयरमैन डॉ.जे.के. जैन जब अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करवाते है, जिससे समाज में एक संदेश जाता है कि गरीब परिवारों को अपनी बेटियों के विवाह की चिंता करने की जरुरत नहीं है। ऐसे कार्यो से लाखों बेटियों को भ्रुण हत्या और आत्महत्या से बचाया जा सकता है। फियाम फाउंडेशन के सौजन्य से वैश्य अग्रवाल एंव जैन महापंचायत द्वारा 54 कन्याओं का सामूहिक विवाह क्वात्रा पंडाल हरी नगर में करवाया गया।
साथ ही सभी नवविवाहित कन्याओं को अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए उपयोगी सामान भी भेंट स्वरूप दिया गया। कन्याओं को सजाने – सवारने में मेकअप-आर्टिस्ट राखी, दीप संधू एवं रश्मि ने विशेष भूमिका निभाई। वैश्य, अग्रवाल एंव जैन महापंचायत के महामंत्री आशीष जैन ने बताया कि संस्था अभी तक 147 कन्याओं का विवाह संपन्न करवा चुकी हैं। भारत की महान परंपरा जिसमें सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है, उसको निभाते हुए फाउँडेशन ने हिंदू-मुस्लिम धर्मों की कन्याओं का विवाह एक ही पंडाल में एक साथ कराकर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर मुस्लिम धर्म से अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी, सिख धर्म से बगंला साहिब गुरूद्वारा के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक एंव जैन धर्म से विवेक मुनि ने विवाह स्थल पर पहुँचकर नवविवाहित जोड़ो को अपना आशीर्वाद दिया और उनके मंगल भविष्य की कामना की। सामूहिक विवाहोत्सव में आर.एस.एस. के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल, सासंद और पद्मभूषण से सम्मानित सी.पी.ठाकुर, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद सुरेश कश्यप, सांसद रमा देवी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एंव पूर्व सांसद महाबल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इसके अलावा कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री एच.एस. बल्ली जी, विकासपुरी के विधायक महेंद्र यादव, हरी नगर के विधायक जगदीप सिंह, पूर्व महापौर आदेश गुप्ता, पूर्व महापौर श्याम शर्मा, पार्षद अमरजीत सिंह, पार्षद किरन चोपड़ा, पार्षद वीना शर्मा, पूर्व पार्षद अचल शर्मा, पूर्व पार्षद राधिका सेतिया, पश्चिमी जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश खन्ना जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मीनू सेहरावत जी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जीने भी शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के उप-चेयरमैन जगदीश मित्तल, दिल्ली अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष देशबंधु गुप्ता, जेवर ग्रुप के चेयरमैन घनश्याम गुप्ता सम्मिलित हुए।