दिल्ली में हुए कई आईपीएस और दानिक्स अधिकारियों के तबादले

नई दिल्लीः डिप्टी सेक्रेटरी होम के मुताबिक 4 सितंबर की लिस्ट के अनुसार सुवाशीष चौधरी आईपीएस-2000 को एडिशनल सीपी सीओडब्लू सैल से एडिशनल सीपी लाइसेंस, राजीव रंजन आईपीएस 2002  एडिशनल सीपी क्राइम से एडिशनल सीपी स्पेशल ब्रांच, ब्रज किशोर सिंह आईपीएस 2003 एडिशनल सीपी ट्रैफिक से एडिशनल सीपी क्राइम, धीरज कुमार आईपीएस 2004 एडिशनल सीपी स्पेशल ब्रांच से एडिशनल सीपी विजिलेंस, सुमन गोयल आईपीएस 2005 एडिशनल सीपी विजिलेंस से एडिशनल सीपी ट्रैफिक,  दीपक पुरोहित आईपीएस 2007 डीसीपी पीसीआर से डीसीपी वेस्ट डिस्टिक, अतुल कुमार ठाकुर आईपीएस 2008 डीसीपी नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट से डीसीपी साउथ डिस्टिक, मोनिका भारद्वाज आईपीएस 2009 डीसीपी बेस्ट डिस्ट्रिक्ट से डीसीपी नॉर्थ डिस्टिक ए. क्योन आईपीएल 2009 डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्ट, वेदप्रकाश सूर्या आईपीएस 2009 एडिशनल डीसीपी प्रथम शाहदरा डिस्ट्रिक्ट से प्रमोशन के बाद डीसीपी नोर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, अमित शर्मा आईपीएस 2010 एडिशनल डीसीपी प्रथम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट से प्रमोशन के बाद डीसीपी शाहदरा डिस्ट्रिक्ट, रोहित मीना आईपीएस 2012 डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी प्रथम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, अजय पाल सिंह दानिक्स 2007 एडिशनल डीसीपी द्वितीय साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से एडिशनल डीसीपी द्वितीय नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट, सिकंदर सिंह दानिक्स 2009 एडिशनल डीसीपी द्वितीय वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से एडिशनल डीसीपी द्वितीय सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट लगाए गए हैं।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप